ग्रामवासियांे को दिलाई गई सुपोषण की शपथ
------------------------------
द्वितीय सप्ताह किशोरी सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा----------जिलाधिकारी
------------------------------
मुजफ्फरनगर 07 सितम्बर 2019... जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज पोषण माह के के अन्तर्गत विकास खण्ड शाहपुर के ग्राम सोहजनी तगान में ग्रामवासियो को सुपोषण शपथ दिलायी गयी। उन्होने बताया कि अधिकारियों द्वारा बच्चों और महिलाओं को कुपोषण और एनीमिया से बचने की जानकारी दी गयी। सभी अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि वीएचएनसी दिवस पर एनम द्वारा गर्भवती महिलाआंे को टीकाकरण, आयरन, हीमोग्लोबिन की जांच की गयी। चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का वजन कर सूचना 2 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि क्षेत्र में अति कुपोषित, कुपोषित बच्चा पाया जाता है जिस कार्यकत्रीे द्वारा अपनी वजन पंजिका में सामान्य दर्शाया है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण माह सितम्बर के द्वितीय सप्ताह को किशोरी सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि द्वितीय सप्ताह के अन्तर्गत 9 सितम्बर को किशोरी दिवस पर निर्धारित गतिविधियों के साथ-साथ चिन्हित एनिमियाग्रस्त किशोरियों का फाॅलोअप करेगे तथा आयरन की गोलियों का सेवन करायेगे तथा एनीमिया कैम्प लगाये जायेगे। आज सुपोषण मेले में जिला समाज कल्याण अधिकारी खंड विकास अधिकारी उप जिला अधिकारी परियोजना निदेशक जिला आपूर्ति डीडी एग्रीकल्चर अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार बुढ़ाना, एसीएमओ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं 4ः00 बजे तक राशन कार्ड का कैंप लगाया गया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों के स्वास्थ्य जांच एवं वजन कराया बच्चों को विटामिन ए एवं विटामिन बी दिया गया तथा बच्चों के माताओं एवं पिता को साफ-सफाई, भोजन खाने के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खतौली अजय अम्बष्ट, डीपीओ वाणी वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सूचना विभाग, मु0नगर।
ग्राम सोहजनी तगान में पोषण माह के अन्तर्गत सुपोषण गूंज का किया गया आयोजन