हनुमान चालीसा पाठ सभी कष्टो को दूर करता है- महेश शर्मा

शामली विश्व हिन्दू महासंघ के समाजिक समरसता कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के करनाल रोड शामली स्थित बाला जी धाम  पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, इस अवसर पर सम्बोधित करते हुयें विश्व  हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष पं0 महेश शर्मा ने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ से मनुष्य के सभी संकट टल जाते है। उन्होनें कहा कि देश का हिन्दू समुदाय जितना संगठित होगा, देश उतनी ही तरक्की करेगा। इस अवसर पर आयोजित हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ में शामली जिला प्रभारी पं0 विपिन शास्त्री, अरविन्द कौशिक, दीपक रूहेला, रामकिशोर मिस्त्री, योगेश गोयल, प्रमोद कश्यप सुनील कुमार, नीरज शर्मा, अनिरूद्ध शर्मा, मनोज कुमार, सतबीर सिंह , ब्रजपाल शर्मा, विकास शांडिल्य, विपिन जैन, उमेश शर्मा, रामपाल सिंह, कल्पना शर्मा, नीलम शर्मा, लता देवी, स्नेहलता, सुमन देवी, मालती रानी आदि उपस्थित रहें।