मजदूरी के रुपए मांगने पर दबंगों ने पीटा

थाना क्षेत्र के गांव नाला में मजदूरी में रूपए  मांगने पर दबंगों ने दो सगे भाई और एक दिव्यांग महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।


थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी संजय और योगेश दोनों सगे भाई है। कई दिनों से दोनों भाई गांव की हीं हरिजन चौपाल पर मजदूरी कर रहे है। सोमवार की शाम को दोनों भाई अजब सिंह से मजदूरी के रूपये मांगने के लिए उसके घर पर गए थे। आरोप है कि अजब सिंह ने दोनों भाईयों के साथ गाली गलौच करते हुए मजदूरी के रूपये देने से मना कर दिया। दोनों भाईयों ने विरोध किया तो आरोप है कि अजब सिंह ने अपने परिवार के रजनीश, अरविंद व लवकुश के साथ मिलकर दोनों भाईयों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि दबंगों ने संजय की दिव्यांग पत्नी सुनीता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।