शिव धनुष भंग होने पर क्रोधित हुए परशुराम

काँधला।
नगर के पंजाबी धर्मशाला में श्री रामलीला कमेटी  के द्वारा आयोजित वीडियो रामायण के प्रसारण में भगवान श्री गणेश व श्री रामचंद्रजी जी की आरती के पश्चात प्रोजेक्टर पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित निर्देशित वीडियो रामायण का प्रसारण दिखाया गया  बुधवार की रात्रि को  वीडियो रामायण के प्रसारण में  पुष्प वाटिका में  माता सीता श्री रामचंद्र जी की प्रथम भेंट  धनुष यज्ञ  लक्ष्मण परशुराम संवाद  तथा भगवान श्री रामचंद्र सहित  चारों भाइयों का जनकपुरी में विवाह  की सुंदर लीला  का प्रसारण  दिखाया गया। कार्यक्रम में श्री राम का कॉमेडी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काँधला विद्युत स्टेशन के प्रभारी संदीप कुमार को कमेटी की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया साथ ही रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन के दौरान नगर भी समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए विधुत आपूर्ति कराने की भी मांग की। इस दौरान मोहनलाल चावला, अनिल मित्तल, पंडित राधेश्याम शर्मा, संजीव कुमार गोयल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंघल, विनोद कुमार शर्मा, विजय शर्मा, जितेंद्र चौधरी, भीम सैनी, बृजेश शर्मा, जय श्री मोहन, वेद प्रकाश, अजय शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
फोटो परिचय:-काँधला में  जेई सन्दीप कुमार को सम्मानित करते पदाधिकारी