जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां निवासी ठेकेदार से कस्बे के चार लोग डेड लाख रूपये ठग कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र गांव हुसैनपुर कलां निवासी ब्रजपाल र्इंट भट्टे पर र्इंट पथाई करने वाली लेबर का ठेकेदार है। एक माह पूर्व कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी कुल्लू, लोकेश, जगदीश और संजय ठेकेदार के घर पहुंचे। चारों लोगों ने ठेकेदार से र्इंट भट्टे पर कार्य करने की बात कहते हुए कहा कि उनके पास लेबर है, जो र्इंट भट्टे पर कार्य करती है। आरोप है कि उक्त लोगों ने ठेकेदार को कस्बे में बुलाकर दर्जनों लोगों से बात कराते हुए रूपये की मांग की। ठेकेदार ने विश्वास में आकर चारों लोगों को डेड लाख रूपये की रकम दे दी। रविवार को ठेकेदार कस्बे में लेबर लेने के लिए पहुंचा तो चारों लोगों के घरों पर ताले लटके मिले। पीड़ित ठेकेदार ने चारों लोगों के खिलाफ लेबर का बहाना बनाकर रूपये ठगने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेंगी।
ठेकेदार से 4 लाख रुपये की रकम ठगकर फरार कांधला।