दिल्ली अग्निकांड: 22 दिन पहले ही पैसे कमाने राजधानी गया था राहुल, नहीं जानती थी शव आएगा

18 वर्षीय बेटा राहुल 22 दिन पूर्व अपने किसी परिचित के साथ पहली बार रोजगार के सिलसिले में दिल्ली गया था। उसके परिचित ने दिल्ली के फिल्मीस्तान इलाके में राहुल को काम पर लगा दिया। आज पता चला कि अग्निकांड में राहुल की भी मौत हो चुकी है। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसी की तीसरी मंजिल पर राहुल काम करता था और वहीं सोता भी था। नहीं जानती थी, जो पैसे कमाने राजधानी गया था, उसका ऐसे शव आएगा।