अधिवक्ता के घर से लाखों की नकदी, जेवर चोरी

 सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साउथ सिविल लाइन निवासी अधिवक्ता राजीव त्यागी ने बताया कि वह परिजनों के साथ गांव फलौदा में किसी काम से गए थे। परिवार की अनुपस्थिति में खिड़की का शीशा खिसकाकर अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया। आरोपी ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 1.10 लाख रुपये की नकदी के साथ ही पांच तोले सोने के आभूषण, 15 तोले चांदी के जेवरात और लाइसेंसी बंदूक के 25 कारतूस भी चोरी कर लिए। अधिवक्ता के घर लौटने पर वारदात का पता चला। अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।