हरियाणा से 3बसों मेंआये 84 व्यक्ति अब किया जाएगा इंस्टीट्यूटनल क्वारेंटइन

 




शामली

दिनांक25-04-2020

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली में हरियाणा से 03 बस आई है।इन तीनों बसों में लगभग 84 लोग आए हैं। सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। सभी लोग ठीक हैं।इन सभी लोगों ने 14 दिन का समय हरियाणा में पूरा किया है।और अब इन लोगों को 14 दिनों के लिए यहां पर अलग-अलग स्थानों पर इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इन सभी के 14 दिन पूरे होने के बाद इनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी।यदि मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरांत यह लोग ठीक पाए जाते हैं,तो इनको इनके घर भेज दिया जाएगा।