9 स्थानों पर की गयी 2195 बैडों की व्यवस्था
जनपद में 1778 लोगों की हो रही है मेडिकल स्क्रीनिंग-डीएम
शामली। डीएम जसजीत कौर ने कहा है कि जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन ही है जिन्हें उपचार के लिए झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है, यदि उनमंे किसी प्रकार के सिमटम की शिकायत मिलती है तो उन्हें मेरठ मेडिकल भेजा जाएगा। जनपद में 49 स्थानों पर स्कूल, कालेजों व बैंकेट हाॅलों में 2195 बैड की व्यवस्था की गयी जिनका जरूरत पडने पर इस्तेमाल किया जाएगा।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन ही है। जनपद शामली के अन्य जनपदों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को एक साथ सूची में दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को दो बांग्लादेशी और एक असम का पाॅजिटिव केस शामली जनपद में मिला था इसके अलावा जनपद शामली के रहने वाले तमीन व्यक्ति का जनपद औरेया में कोरोना पाॅजिटिव केस मिला था। जनपद के दो व्यक्ति आगरा में कोरोना पाॅजिटिव मिले थे, इन सभी को सूची में एक साथ दर्शाया गया है, सूची के अनुसार जनपद में 8 व्यक्तियों को कोरोना पाॅजिटिव दर्शाया है। शामली के 3 लोग औरेया व दो लोग आगरा में है उनका वहीं पर उपचार किया जा रहा है। उनके लोगों के घर के आसपास मेडिकल टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जनपद में अब तक 128 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि अन्य आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना पाॅजिटिव जो भैंसानी इस्लामपुर दोनों जगहों पर क्वारंटीन थे, उन मदरसों व मस्जिदों को सैनेटाइज कर उनको सील कर दिया गया है। इसके अलावा तीन किलोमीटर के क्षेत्र का सर्वे मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 229 व्यक्तियों को अस्पतालों, कालेजों, मंदिर, मस्जिदों, 100 बैड के हास्पिटल में क्वारंटीन किया गया है। इन सभी लोगों के खाने पीने की व्यवस्था भी की गयी है। डाक्टरों द्वारा निरंतर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। डीएम ने बताया कि जनपद में विदेश से लौटे व्यक्तियों की संख्या 102 है सभी की प्रतिदिन डाक्टर की टीमों द्वारा जांच की जा रही है। जो अन्य जनपदों एवं शहरों से जनपद में लौटे हैं उनकी संख्या 1778 है जिनका आशा, एएनएम, लेखपाल, सचिवो के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। इन सभी लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है ऐसे व्यक्ति 14 दिन तक अपने घर में ही क्वारंटीन करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद मंे 49 स्थानों पर स्कूलो,ं कालेजों, बैंकेट हाॅल आदि में 2195 बैडों की व्यवस्था की गयी है जिनका जरूरत पडने पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा जो लोग संक्रमित है उनको झिंझाना सीएचसी में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। उनमें किसी प्रकार की सिमटम की शिकायत नहीं है, यदि ऐसी समस्या आती है तो उनको मेरठ मेडिकल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि तब्लीगी से जुडे 250 लोगों को चिन्हित किया गया