खतौली पुलिस का अवैध शराब बनाने वाले पर कसा सिंकजा* *कस्बा चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव व एस आई रईस खान ने अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक को दबोचा*

*खतौली पुलिस का अवैध शराब बनाने वाले पर कसा सिंकजा*


*कस्बा चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव व एस आई रईस खान ने अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक को दबोचा*


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर।
लगातार कच्ची शराब का पकड़ा जाना भी एक गम्भीर सवाल पैदा कर रहा हैं लेकिन अच्छी बात यह हैं कि पुलिस व आबकारी विभाग ऐसे अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़कर कर जेल की हवा खिला रही हैं।


तो वही आज थानां खतौली पुलिस ने भी एक बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम दिया हैं


अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाने वाले तेजतर्रार योग्य खतौली कस्बा इंचार्ज राधेश्याम यादव व एस आई रईस खान ने खतौली कोतवाल संतोष त्यागी के नेतृत्व में एक ऐसे अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं।


एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में खतौली पुलिस को मिली सफलता


आज मुखबिर की सूचना पर खतौली प्रभारी निरीक्षक  संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में मुखबिर की बताई हुई जगह पर कस्बा चौकी इंचार्ज  राधेश्याम यादव व एसआई  रईस खान ने मय पुलिस बल के खतौली क्षेत्र के मुसद्दी की बगिया के पास ट्यूवेल के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया


जिसका नाम सचिन पुत्र बिंदा निवासी देवीदास कस्बा खतौली बताया जा रहा हैं


जिसके कब्जे से खतौली पुलिस ने रेक्टिफाइड 
कच्ची शराब व भट्ठी पकड़ी तथा भारी मात्रा में कच्ची शराब, यूरिया शराब बनाने के उपकरण भी खतौली पुलिस ने आरोपी से बरामद किए हैं।


पकड़े गए अवैध शराब के आरोपी से बरामदगी का विवरण,करीब 50 लीटर तैयार रेक्टिफाइड कच्ची शराब, 50 लीटर लहन,एक तीन का ड्रम में टोटी व पाइप लगा हुआ,एक सिल्वर का देगचा, एक प्लास्टिक की बाल्टी,एक प्लास्टिक का मग्गा तथा करीब 5 किलोग्राम यूरिया आदि।