कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

 




 

शामली ।

कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिला अधिकारी जसजीत कौर ने आज राष्ट्रीय शिक्षा सदन कॉलेज झिंझाना एवं जय सीता राम इंटर कॉलेज झिंझाना का निरीक्षण कर दोनों जगहों पर क्वॉरेंटाइन रख गए तबलीगी जमात से संबंधित लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनको आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उनके लिए खाने-पीने आदि की व्यवस्थाओं को भी चेक कर संबंधित अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन साफ-सफाई एवं उप जिलाधिकारी को यह निर्देश दिए कि रमजान के अनुसार इनके खाने पीने की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना आए इसका विशेष रूप ध्यान रखा जाए।उक्त दोनों स्कूलों में तबलीगी जमात से संबंधित 50 लोगों को रखा गया है।

निरीक्षण के अगले क्रम में जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत सेंट आरसी कन्वेंट इंटर कॉलेज झिंझाना में बन रहे एलवन कोविड-19 सौ बेड वाले निर्माणाधीन हॉस्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर बिजली पानी बेड गद्दे आदि की व्यवस्थाओं को चेक कर शेष निर्माण कार्य को 1 सप्ताह में पूरा करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

निरीक्षण के अगले क्रम में अधिकारी जसजीत कौर ने सिल्वर बेल्स इंटर कॉलेज झिंझाना में रह रहे चिकित्सकों के उनके रहने एवं खाने-पीने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके

 लिए आवश्यक सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।