जली कोठी : सफाई कर्मियों को फूलों की बारिश कर नोटों की मालाएं पहनाई
मेरठ। शहर के पिछले दिनों जिस इलाके जली कोठी में हॉट स्पॉट को टीम सील करने गई थी कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। गुरुवार को उस इलाके में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। लोगों ने यहां पर सफाई कर्मी कोरोना योद्धाओं पर फूलों की बारिश की। नोटों की मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
गुरुवार सुबह मेरठ व्यापार मंडल शहर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शोएब के नेतृत्व में जली कोठी वार्ड नंबर 74 में लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं नगर निगम सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा करके और नोटों के माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कर्मचारी भावुक हो गए। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने वालों में शहजाद कुरैशी, जीशान अहमद, शाहिद, तबरेज, पप्पू, इलियास, अंसार, पम्मी, रईस, आदिल खान आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
जली कोठी इलाके में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ ही पूरे इलाके के लोगों ने शोएब खान समेत इलाके के लोगों ने कोरोना योद्धाओं का आभार जताया। साथ ही लोगों से अपील की कि लॉक डाउन का पालन करें। कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें। उनका सम्मान भी करें। वह अपनी जिंदगी खतरे में डालकर हम लोगो को सुरक्षित कर रहे है।
मेरठ जली कोठी : सफाई कर्मियों को फूलों की बारिश कर नोटों की मालाएं पहनाई