मोबाइल को लेकर दो पक्ष भिडे
एक युवक को घर में ले जाकर बुरी तरह पीटा
पंसारियान में फैला तनाव, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
शामली। शहर के मौहल्ला पंसारियान में मोबाइल के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए। आरोप है कि करीब एक दर्जन युवकों ने एक युवक को घर में खींचकर बुरी तरह पीटा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर दोनों पक्षों मौके से भाग खडे हुए। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से मौहल्ले में तनाव बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला रामसागर निवासी सन्नी का मौहल्ला पंसारियान निवासी नाधो के साथ मोबाइल को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। बुधवार को सन्नी व नाधो पंसारियान मौहल्ले में ही स्थित एक खेत के बराबर में ट्यूबवैल पर पहुंचे जहां उसका मोबाइल को लेकर नाधो के साथ फिर विवाद हो गया जो हाथापाई में बदल गया। नाधो ने फोन कर अपने अन्य साथियोें को मौके पर बुला दिया, वहीं सन्नी की सूचना पर भी कई युवक मौके पर पहुंच गए, देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी। दोनों तरफ से जमकर लाठी, डंडे चले जिससे मौहल्ले में अफरातफरी मच गयी। इसी दौरान कुछ युवक एक युवक को पकडकर एक घर में ले गए जहां उसकी जमकर पिटाई की गयी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौहल्लेवासियों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तथा लाठियां फटकारते हुए दोनों पक्षों को दौडा दिया। पुलिस ने एक मकान से घायल अवस्था में पडे युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य फरार हो गए। सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो-तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब ठीक है। पुलिस उस मकान मालिक की भी तलाश कर रही है। मामला मोबाइल को लेकर हुए विवाद का है। पुलिस जांच पडताल कर रही है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।