नोडल अधिकारी व डीआईजी ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण
गंगोह। कोरोना संक्रमण नियन्त्रण सेवा के नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने टीम के साथ क्वांरटाइन सेन्टरों एच आर इण्टर कालेज व शेखर मेडिकल कालेज में तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। रोजेदारों को आफ्तारी और सहरी में मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में पूछताछ की। रसोई में जाकर तैयार होते खाने व सब्जी को परखा, स्वच्छता अभियान की जांच की। क्वारंटाईन लाभार्थियों के साथ सेवारत कोरोना यो(ाओं से भी बात की। यहां से अधिकारियों ने नगर के हाॅटस्पाॅट इलाकों बाहुदीन, गुजरान व कुरैशियनान में घुमकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोश जताते हुए सफाई को बढाने और सोषल डिस्टेन्स रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सीओ अजेय शर्मा, बीडीओ सीपीसिंह, एसएमआई महेश गौतम, मंडी सचिव अशोक गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डाॅ. प्रमोद कुमार, ईओ कृष्ण मुरारी व कोतवाल भगवत सिंह रहे।