पानीपत :जनप्रतिनिधि सही भूमिका निभाते तो कोई भूखा न रहता:गुप्ता

जनप्रतिनिधि सही भूमिका निभाते तो कोई भूखा न रहता:गुप्ता
पानीपत, 30 अप्रैल (मोहन लाल) : इंडियन नैशनल ऑर्गेनाइजेशन फार ह्यूमन राईट प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता ने कहा कि 70 सालों में सरकारे ये पता नहीं लगा पाई कि देश में कैटेगरी के अनुसार असली जरूरतमंद कौन है जैसे एपीएल व बीपीएल आदि। सरकार ने मुफ्त में राशन बाटना शुरू किया तो सक्षम लोग भी राशन लेने लग गए। सरकार ने गरीब मजदूरों के लिए एक हजार रूपए की नगद सहायता के लिए आवेदन मांगे तो लाखों सक्षम लोगों ने आवेदन करके सरकार की चिंता को बढ़ा दिया। गुप्ता ने कहा कि आज अगर सरकार के पास सही डाटा होता तो लोगों को भूखे मरने से बचाया जा सकता था और सही पात्र को सहायता मिलती। अगर एमसी, निगम प्रधान, पंच, सरपंच, जिला परिषद, ब्लॉक समिति, विधायक, एमपी, राज्यसभा मेंबर विभिन्न विभागों में  मेंबर व चेयरमैन आदि वोटो की राजनीति छोडक़र इमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाते तो ये समस्या पैदा ना होती।