पानीपत ओम प्रकाश पंवार टीम ने 1200 पैकेट भोजन बांटे

पंवार टीम ने 1200 पैकेट भोजन बांटे
पानीपत, 30 अप्रैल (विनोद पांचाल) : देशराज कालोनी स्थित कबीर धर्मशाला में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार की टीम के सहयोगी भोपाल राठी ने प्रवासी मजदूरों को 1200 भोजन के पैकेट वितरित किये। पंवार ने कहा कि हमारी पूरी टीम नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति खाने से वंचित न रहे। इस अवसर प्रधान कालूराम राठी, पदम सिंह, पंडित रोशन लाल, बबलू कश्यप, सुनील तोमर, नीरज कुमार,  रामनिवास, कंवरपाल खटानिया, मास्टर राजबीर आदि उपस्थित रहे।