पार्षद ने बांटे मास्क व राशन
पानीपत। बाहर वार्ड न. 14 के लोगों को सरकार की तरफ से राशन बांटा गया और इन लोगों को महिला मोर्चा के सदस्यों ने खुद से बनाए हुए कपड़े के मास्क भी बांटे। जिन लोगों ने मास्क लगा रखे थे वे भी कपड़े का मास्क लेने में पीछे नहीं हटे। पार्षद शकुंतला गर्ग, दक्षिण शहरी मंडल अध्यक्ष सुनिता गोयल, सचिव अनिता चावला व शीला व डा. अर्चना गुप्ता शामिल रही।
पार्षद द्वारा मास्क व राशन का वितरण