छुट्टी पर आए फौजी पर हुए जानलेवा हमले में
शामिल युवक गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
रोहतक, दिनांक 26 अप्रैल 2020
रोहतक पुलिस ने छुट्टी पर घर आए फौजी पर हुए जानलेवा हमलें की वारदात में शामिल रहे आरोपी अंकित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी कलानौर उप.नि. श्रीभगवान ने बताया कि 02 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि गांव सुण्डाना में लडाई-झगडे में गांव सुण्डाना निवासी रोहताश को गोली लगी है जो पीजीआईएमएस रोहतक में उपचाराधीन है। रोहताश का कथन अंकित कर हत्या के प्रयास के तहत अभियोग संख्या 75/2020 दर्ज किया गया। मामलें की जांच प्रभारी पुलिस चौकी काहनौर स.उप.नि. सन्नी द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रोहताश सेना में नौकरी करता है तथा दिनांक 07.02.2020 को 42 दिन की छुट्टी पर घर आया था। दिनांक 02.03.2020 को रात करीब साढ़े 8 बजे रोहताश के भाई रामफल के मकान के सामने गांव रिटौली निवासी कुलदीप, धौला, संदीप उर्फ सुण्डा व अन्य युवक रोहताश के भतीजे सोमबीर उर्फ लीला के साथ मारपीट कर रहे थे। रोहताश, रामफल व रामफल का लड़का कर्मबीर उर्फ ढीला बीच-बचाव करने लगे तो संदीप उर्फ सुण्डा ने पिस्तौल से जान से मारने की नीयत से रोहताश पर फॉयर कर दिया। गोली पेट में लगने से रोहताश जमीन पर गिर गया। कुलदीप, संदीप उर्फ सुण्डा, धौला आदि ने रोहताश व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
दौराने जांच दिनांक 25.04.2020 को सीआईए-1 व थाना कलानौर की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी अंकित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गांव रिटौली को गिरफ्तार किया है। आरोपी उम्र 22 साल का आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी लडाई-झगड़े के तीन वारदातो में शामिल रहा है। वारदात में शामिल गांव रिटौली निवासी जगमेन्द्र उर्फ धौला, देवेन्द्र उर्फ गंजा, कुलदीप उर्फ कालू व साहिल पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी साहिल दिनांक 28.04.2020 तक पुलिस रिमांड पर है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर गांव सुण्डाना में शराब का ठेके ले रखा था। आरोपियो को शक था कि सोमबीर उर्फ लीला गांव में अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है जिससे उनके शराब ठेका के कारोबार पर असर पड रहा था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियो ने मिलकर सोमबीर उर्फ लीला को सबक सिखाने का प्लान बनाया। जो झगड़े के दौरान सोमबीर उर्फ लीला का चाचा रोहताश बीच में आ गया। आरोपियो ने रोहताश को जाने से मारने की नीयत से उसके उपर फॉयर कर दिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे है जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।