पुलिस का अभियान जारी बाइक सवारों पर कार्रवाई
पुलिस का अभियान जारी, बाइक सवारों पर कार्रवाई

पुलिस की मिन्नतंे करते नजर आए कई बाइक सवार 

शामली। लाॅक डाउन में घर में रहने की अपील करने के बावजूद भी लोग बिना वजह सडकों पर निकल रहे हैं। पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया तथा पैदल घूमने वालों पर भी जमकर डंडा चलाया। पुलिस की कार्रवाई से दुपहिया वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस ने सडकों पर घूमने वाले लोगों को भी घरों में ही रहने की कडी हिदायत दी तथा ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार जनपद में लाॅक डाउन-2 लागू होते ही एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों को बिना कारण सडकों पर घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे लेकिन कुछ लोग बिना कारण सडकों पर बाइक लेकर घूमने निकल जाते हैं। एसपी खुद कई बार सडकों पर उतरकर बाइक सवारों को कडी फटकार लगा चुके हैं वहीं कई के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। सोमवार को भी पुलिस ने ऐसे कई लोगों पर अपना शिकंजा सका। अकारण सडकों पर घूम रहे कई बाइक सवारों को पुलिस ने रोककर उनकी जमकर क्लास लगायी। किसी ने दवा लाने का बहाना बनाया तो कोई पैसा निकालने के लिए बैंक जाने की बात करते नजर आया लेकिन पुलिस के मांगने के बावजूद भी कोई भी बाइक सवार कागजात नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस ने उन पर कार्रवाई की। शहर के विजय चैंक, अजंता चैंक, फव्वारा चैंक, हनुमान रोड, शिव चैंक, भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक, गुरुद्वारा तिराहा व एसटी तिराहा पर अभियान चलाकर कई बाइक सवारों व पैदल घूमने वालों पर डंडा चलाया। पुलिस ने कई बाइकों को पकडकर उनका चालान कर दिया, इस दौरान कई बाइक सवार पुलिस की मिन्नतें भी करते दिखे लेकिन पुलिस ने कोई रियायत नहीं बरती। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से ऐसे लोगांे में हडकंप मचा रहा। पुलिस ने बिना वजह सडकों पर घूमने वाले लोगों को घरों में रहने की कडी हिदायत देते हुए ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। शहर के माजरा रोड पर पुलिस ने कई लोगों को जमकर हडकाया जो सडक पर बिना कारण घूम रहे थे। पुलिस को देखकर लोग अपने-अपने घरों में जा घुसे।