सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
सुबह के समय बाजारों में खरीददारी को उमडी भीड
पुलिस ने दुकानदारों को लगाई फटकार, सोशल डिस्टेंस का पालन कराया
लाॅक डाउन में घूम रहे कई बाइक सवारों पर कार्रवाई
शामली। लाॅक डाउन में सुबह के समय मिली छूट के दौरान रविवार को बाजारों में लोगों की भारी भीड नजर आयी। इस दौरान दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उडाई गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानदारों व लोगांे को जमकर फटकार लगायी तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी। दूसरी ओर पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को भी बाजारों मंे प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस ने मुख्य मार्गों सहित बाजार जाने वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग कर दी थी, पुलिस ने कई बाइक सवारों को हडकाते हुए वापस लौटा दिया। छूट समाप्त होने के बाद बाजारों व मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना कारण सडकों पर घूम रहे कई बाइक सवारों के चालान भी काटे।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है लेकिन कुछ लोग बिना कारण सडकों पर घूमकर लाॅक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। सुबह साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक किराना, दूध, फल, सब्जी आदि की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है ताकि लोग जरूरी सामानों की खरीददारी कर सके लेकिन कुछ लोग अपने वाहनों को लेकर ही बाजारों में पहुंच जाते थे जिससे बाजारों में अनावश्यक भीड जमा हो जाती थी, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह के समय बाजारों में दुपहिया वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इसके बावजूद भी लोग वाहनों पर निकल रहे हैं, इसे देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढा दी है। रविवार को सुबह के समय भारी संख्या में लोग बाजारों में पहुंच गए, इस दौरान किराना व सब्जी की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड लगी रही, सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया, लोग एक दूसरे के नजदीक खडे नजर आए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किराना व्यापारियों व सामान लेने वाले लोगों को जमकर फटकार लगायी तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद भी सुबह के समय बाजारों में वाहन लेकर आने वालों पर जमकर डंडा बरसाया। पुलिस ने वाहनों को रोकने के लिए मुख्य मार्ग सहित बाजार वाले रास्ते पर भी बैरिकेटिंग लगा दी, इस दौरान बाइक पर आने वाले लोगों को पुलिस ने हडकाते हुए वापस दौडा दिया। छूट का समय समाप्त होने के बाद पुलिस की सख्ती बढने से बाजारों व मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया। इक्का दुक्का लोग ही सडकों पर नजर आए। वहीं पुलिस ने विजय चैंक, फव्वारा चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस का कहना था कि इतनी सख्ती के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, पुलिस प्रतिदिन ऐसे वाहनों के चालान भी काट रही है लेकिन लोग सुधर ही नहीं रहे हैं। अब तक सैंकडों वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं जबकि कई को सीज भी किया गया है। लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस गली मौहल्लों में भी गश्त कर रही है तथा बिना कारण घरों से बाहर बैठे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।