स्टेशनरी की दुकानें खुली, कोर्स लेने वालों की भीड
छात्रों ने भी जरूरी सामानों की खरीददारी की
कई जगह दिखा सोशल डिस्टेंस तो कई जगह उडी धज्जियां
शामली। लाॅक डाउन के कारण बंद हुई स्टेशनरी की दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा सप्ताह में तीन दिन खुलने की अनुमति देने के बाद सोमवार को शहर के बाजारों में दुकानें खुली जहां बच्चों व उनके अभिभावक कोर्स की खरीददारी करते दिखे। कोर्स के अलावा छात्र-छात्राओं ने पढाई से संबंधित अन्य सामानों की भी खरीददारी की। इस दौरान किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया तो कहीं इसकी धज्जियां उडती दिखाई दी। वहीं कैराना रोड पर भी कोर्स खरीदने वालों की लंबी लाइनें लगी रही।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में लाॅक डाउन लागू है। लाॅक डाउन में सभी स्कूल, कालेजों को बंद कर दिया गया है। लाॅक डाउन के दौरान बच्चों की पढाई बाधित न हो, इसके लिए कई स्कूलों ने आॅनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ किया है लेकिन इसके लिए भी स्टेशनरी की आवश्यकता पड रही है। छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए डीएम जसजीत कौर ने सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को स्टेशनरी की दुकानों को सुबह के समय खोलने की छूट प्रदान कर दी थी। सोमवार को जैसे ही स्टेशनरी की दुकानें खुली, छात्रों व उनके अभिभावक स्कूलों के कोर्स खरीदने के लिए पहुंच गए। खुद कई छात्र-छात्राएं कोर्स के अलावा अन्य जरूरी स्टेशनरी की खरीददारी के लिए दुकानों पर पहुंचे। इस दौरान किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन होता दिखा तो कहीं लोग शारीरिक दूरी बनाने से बचते रहे। शहर के बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट, मिल रोड, माजरा रोड, धीमानपुरा, रेलवे रोड, दिल्ली रोड, कैराना रोड पर बुकसेलरों ने अपनी दुकान खोली जहां छात्रांे व अभिभावकों की भीड लगी रही। कैराना रोड पर भी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को कोर्स उपलब्ध कराया गया, इस दौरान सडक पर गोले घेरे बनाए गए जिनमें बच्चों व उनके अभिभावकों को खडा किया गया, साथ ही एक ही व्यक्ति को कोर्स लेने के लिए बुलाया गया जिसके हाथों को सैनेटाइजर से साफ कराया गया। स्टेशनरी खरीददारी के दौरान लोग मुंह पर मास्क लगाए नजर आए।