सुबह के समय बाज़ारों में रही भीड़
सुबह के समय बाजारों में रही भीड

किराना की दुकानों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

बिना कारण वाहन लेकर बाजार में घुस रहे लोग 

शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लाॅक डाउन में सुबह के समय मिल रही छूट में लोग खरीददारी के लिए उमड़ रहे हैं। बाजारों में भीड के कारण सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है वहीं बहुत से लोग बिना मास्क के ही घरों से निकल रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस की सख्ती व प्रतिबंध के बावजूद भी लोग धडल्ले से बाजारों में बाइक लेकर घूम रहे हैं। सोमवार को भी शहर के बाजारों में भारी भीड उमडी और लोग वाहनों पर जाते नजर आए। 

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सुबह साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक अति आवश्यक चीजों किराना, फल, सब्जी, दूध आदि की दुकानों को छोडकर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद है। लोग सुबह के समय बाजारों में पहुंचकर जरूरी सामानों की खरीददारी करते हैं जिससे बाजारों में भारी भीड जमा हो जाती है। जिला प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग शारीरिक दूरी बनाने से परहेज कर रहे हैं, खासतौर पर किराना व सब्जी की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते नजर आते हैं। पुलिसकर्मियांे द्वारा कई बार हिदायत दिए जाने के बावजूद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। सोमवार की सुबह भी बाजार में कई दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते दिखे। सबसे ज्यादा भीड किराना की दुकानों दिखी, पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी, वहीं दुकानदारों को भी चेतावनी दी। दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा सुबह के समय बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद भी लोग धडल्ले से अपने वाहन लेकर बाजारांे में पहुंच रहे हैं। कई स्थानों तो पुलिसकर्मी ऐसे वाहन चालकों को रोक लेते हैं लेकिन कुछ जगह बाइक सवार पुलिसकर्मियों के सामने से ही निकल रहे हैं।