स्विमिंग पूल में चोरी की वारदात का खुलासा तीन गिरफ्तार

 


स्विमिंग पूल में चोरी की वारदात का खुलासा


वारदात में शामिल तीन युवक गिरफ्तार


रोहतक। रोहतक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बन्द पडे स्विमिंग पूल में हुई चोरी की वारदात को सफलतापूर्वक हल करते हुए वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को अदालत में पेश  किया गया  मामले की गहनता से जांच की जा रही है 


            प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि गांव माजरा निवासी पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 454/380 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 84/2020 अंकित कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पवन ने केन्द्रिय विद्यालय स्थित स्विमिंग पूल ले रखा है। लॉकडाउन के तहत दिनांक 24.03.2020 से स्विमिंग पूल बन्द है। दिनांक 18.04.2020 को पवन स्विमिंग पूल में लगे पेड-पौधों को पानी देने तथा सामान चैक करने गया था। चैक करने पर पाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्विमिंग पूल से पानी की टुटी, पंखा, पानी की मोटर आदि सामान चोरी किया गया है। पूल में लगी सीसीटीवी फुटैज में पाया कि दिनांक 17.04.2020 को दोपहर के समय चोरी की वारदात हुई है। सीसीटीवी फुटैज में एक युवक दिखाई दिया।


            मामलें की जांच मुख्य सिपाही राजेश द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच सीसीटीवी फुटैज में दिखाई दिए युवक की शिनाख्त की गई। दिनांक 25.04.2020 को छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल मोनू उर्फ कालू पुत्र रामफल निवासी रामनगर कालोनी सुनारियां चौक, महताब उर्फ काला पुत्र नरेश निवासी सुनारियां कलां व रवि उर्फ टाइगर पुत्र सुरेश निवासी सुनारियां खुर्द को गिरफ्तार किया गया है।