तेज हवाओं ने कई बोर्ड उखाड़े
 तेज हवाओं ने कई बोर्ड उखाडे

शामली। रविवार को अचानक मौसम के खराब होने व तेज हवाएं चलने से कई स्थानों पर लगे बोर्ड व होर्डिंग्स भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गए। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी काफी समय तक बाधित रही। शहर के माजरा रोड, धीमानपुरा, गुरुद्वारा तिराहा, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चैंक आदि पर बिजली के खंबों पर लगे कई बोर्ड या तो टूट गए या तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं मूसलाधार बारिश से बिजली आपूर्ति भी काफी समय तक बुरी तरह बाधित रही। बारिश के रुकने के बाद आपूर्ति शुरू हुई। वहीं आसपास के देहात क्षेत्रों में भी तेज बारिश के कारण ग्रामीणों को परेशानियांें का सामना करना पडा। बारिश के कारण गांवों की गलियों में पानी भर जाने से स्थिति विकट हो गयी।