90 वर्षीय वृद्धा ने मांगी कोरोना वायरस खात्मे की दुआ

 


90 वर्षीय वृद्धा ने मांगी कोरोना वायरस खात्मे की दुआ
मेरठ। शाहपीर गेट कालका प्रसाद की बगिया में ईद के मौके पर 90 वर्षीय ने दो रकात नमाज नफिल शुक्राने के पढे। उन्होंने देश-दुनिया और शहर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से निजात दिलाने के लिए अल्लाह तआला से दुआ की। सभी को लॉक डाउन का पालन करने और घर पर ही रहने की हिदायत दी।


घर में नमाज हुई, कोरोना का खात्मे और देश की तरक्की की दुआ की
मेरठ। कोरोना वायरस की वजह से जहां ईद की नमाज घरों में पढ़ने का हुक्म जारी हुआ खा। जिसके तहत हापुड़ स्टैंड चौराहे जब्बार बिल्डिंग में सैफी संघर्ष मुखिया हाजी अब्दुल रशीद सैफी की कयादत में समिति के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद सलीम सैफी के बेटे ने नमाज अदा कराई। जिसमें मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनके भाई नईम सैफी, बेटे शुएब सैफी, सुहेल सैफी, मौहम्मद उजे़र, डॉक्टर इमरान खलील, मौहम्मद इरशाद  मौजूद रहे। सभी ने अपने देश के लिए तरक्की और कोरोना वायरस के खत्म होने, तथा देश के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर दुआ की। हसीन अहमद सैफी ने कहा कि लॉकडाउन चल रहा है, हम सभी को देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रशासन को पूरा सहयोग करना चाहिए और इस लॉक डाउन का सख्ती और जिम्मेदारी के साथ पालन करना चाहिए। सरकार का अगला आदेश आने तक घरों में ही रहें।


ईद पर सांप्रदायिक सौहार्द्र का नजारा, फूल देकर दी ईद की बधाई
मेरठ। ईद के मौके पर सुपर लॉकडाउन था। फिर भी कहीं-कहीं आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र के नजारे देखने को मिले। सामाजिक संगठन कोशिश के अध्यक्ष अजय सेठी ने मुफ्ती हाफिजउल्लाह और मुफ्ती यासीर को बधाई दी। अजय सेठी ने कहा कि ईद पर गले भले ही न इस बार मिल सके, लेकिन फूलों का छोटा सा गुलदस्ता देकर ईद की बधाई दी। इस तरह काजीपुर लोहियानगर में कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष रोहित गुर्जर, एसके शाहरूख ने ईद की मुबारकबाद दी। एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नागर, डॉ. प्रदीप अरोरा, संजय गोयल ग्लैक्सी, दीपक शर्मा, पूर्व विधायक पंडित जय नारायण शर्मा, दवा व्यापारी मनोज अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, संयुक्त युवा व्यापार संघ महामंत्री विकास गिरधर ने भी मुस्लिम दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दी।


ईद पर मुबारकबाद देने को गले मिले न हाथ मिलाया, फोन घनघनाए
मेरठ। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ईद के मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का किया पालन। इस खास मौके पर  एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए लोग न तो गले मिले न ही हाथ मिलाया। अपने मित्रों, संबंधियों सभी को फोन करके और मैसेज करके ईद की मुबारकबाद दी। इस बार शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी और मौलाना शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने भी अपील की थी कि ईद पर सोशल डिस्टेसिंग, कोरोना से बचाव के लिए उपाय-सावधानी के साथ ईद मनाए। ईद की मुबारकबाद देने के लिए न तो गले मिले न ही हाथ (मुसाफा करें) मिलाएं। शहर में सुपर लॉक डाउन में ईद की खुशियं घरों तक सिमट कर रह गई। ईद के मौके संबंधी, परिचित खीर-शीर का स्वाद भी न चख सके। तोहफों का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ। लोगों ने घर में ही नमाज अदा करके ईद का त्योहार मनाया।


ईद के मौके पर खोलना चाहिए था बाजार
मेरठ। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने ने कहा कि ईद का त्योहार भी व्यापारियों का बिल्कुल फीका बीत गया। री तैयारियां धरी रह गई। प्रशासन को पहले ही कहा गया था कि वह मध्यम वर्गीय और छोटे व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए गाइडलाइन जारी करें, क्योंकि अब स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है। व्यापारी बर्बाद हो जाए, उससे पहले उसके व्यापार का पहिया घूमना बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन व्यापारियों के हितों की रक्षा करते हुए शहर के व्यापारिक संगठनों के साथ जिम्मेदारी तय करते हुए व्यापारियों के व्यापार को गति प्रदान करने की अनुमति प्रदान करें। अन्यथा व्यापारियों को व्यापार खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।