*बाजार खोले जाने के संबंध में व्यापारियों की बैठक*
*बाजार खोलने के लिये प्रशासन तैयार करे गाइड लाइन-अजय गुप्ता*
*स्कूलों की तीन माह की फीस माफ करने का मामला भी उठा....*
.
मेरठ, 25 मई । बाजारों को खोले जाने के संबंध में संयुक्त व्यापार संघ की एक बैठक सोमवार सुबह रजबन स्थित सुधीर रस्तौगी के आवास पर हुई। जिसमें व्यापारियों ने सर्वसम्मति से इस बात को कहा कि व्यापारियों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन बाजारों को खोलने की गाईड लाइन तैयार करे तथा गाईड लाईन तैयार मेें व्यापारियों के सुझाव भी आवश्य ले। व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा चूंकी 31 मई तक जनपद में लाॅकडाउन है, ऐसे में अभी से बाजारों को खोलने के संबध्ंा में गाइड लाइन तैयार कर ले।
इसके साथ-साथ अधिकांश व्यापारियों ने स्कूलों की तीन माह की फीस को माफ करने के मामले को भी उठाया। जिस पर अजय गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन व शासन को पत्र लिखा जायेगा की इस संबध्ंा में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जल्द ही फीस माफी का आदेश पारित किया जाये। बैठक में बिजेन्द्र अग्रवाल, पवन मित्तल, सरदार दलजीत सिंह, कमल ठाकुर, बाबू लाल गुप्ता, गजेन्द्र शर्मा, सुधांशु जी, उज्जवल अरोडा, राजीव गुप्ता काले, सुधीर रस्तौगी, प्रदीप शर्मा, रजनीश कौशल आदि मौजूद रहे।