बाल भवन में प्रतियोगिताएं  8 मई से शुरू होगी

बाल भवन में प्रतियोगिताएं  8 मई से शुरू होगी
पानीपत, 6 मई (विनोद पांचाल) : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त निर्देशानुसार बाल भवन में लाकडाउन के तहत बच्चों की रचनात्मकता व क्रियात्मकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 मई से होगा है। उक्त जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु संधू ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष हेमा शर्मा के नेतृत्व में लाकडाउन में आनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 मई से किया जायेगा। संधू ने बताया कि बच्चें घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कराएगें व अपनी रुचि अनुसार प्रतियोगिताओं में भाग लेगें। विजेता बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ  से पुरस्कार दिया जाएगा।