चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सभी इंडस्ट्रीज चलाने की मांग
मेरठ। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश रोडवेज बस स्टैंड के सामने दिल्ली रोड मेरठ के पदाधिकारियों ने डीएम अनिल ढींगरा को पत्र लिखा और बात की। कहा कि मोहकमपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में भी औद्योगिक गतिविधियों का शुरू कराने की मांग की।
उद्यमियों ने डीएम से कहा कि परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट जिसके बाहर गेट लगे हुए है, आठ मई से उद्योगों को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है l चैंबर के अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और महामंत्री विपिन अग्रवाल ने कहा कि गेट से बंद अन्य भी इंडस्ट्रियल क्षेत्र है। इनमें मोहकमपुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट आदि में भी औद्योगिक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की मागं की।
अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इंडस्ट्री की रोलिंग के लिए प्रोडक्शन के अलावा माल डिस्पैच करने की भी सहूलियत प्रदान की जाए, क्योंकि अभी तक भी ट्रांसपोर्टनगर से ट्रकों के चलने की इजाजत नहीं है l कहा कि किसी इंडस्ट्री द्वारा विशेष प्रार्थना पर यह अनुमति मेरठ प्रशासन द्वारा लिखित में दी जानी चाहिए। ताकि वह माल लेकर दूसरे राज्य के गंतव्य स्थान तक पहुंच सके l
इसी के साथ चालू उद्योगों के कुछ स्टाफ सदस्य दूसरे राज्यों में फंसे हैं l उनको वापस लाने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए l कहा कि कोरोना संक्रमण अभी कम से कम एक साल खत्म होने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में हमें पूरे मानदंड के साथ उद्योगों को चलाना है तथा देश की आर्थिक स्थिति को भी संभाले रखना है l
चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सभी इंडस्ट्रीज चलाने की मांग