छूट मिलते ही बाजारों में उमडा सैलाब
बाजारों में भारी भीड देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूले
कई स्थानों पर जमा लोगों को लाठियां फटकारकर दौडाया
पांच घंटे की छूट मिलने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
दोपहर बाद सडकों पर फिर पसरा सन्नाटा, बाजार हुए सुनसान 


शामली। कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लाॅक डाउन में जिला प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक हल्की छूट दिए जाने के बाद लोगों की भारी भीड बाजारों में उमड़ पडी। बाजारों में अचानक उमडी भारी भीड देखकर पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने कई स्थानों पर जमा हुए लोगों को लाठियां फटकार कर हटाया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाकर ही बाजारों में जाने की हिदायत दी। दूसरी ओर आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों सहित कई दुकानें खुलने से भी लोगों ने राहत की सांस ली। गली मौहल्लों में भी दुकानों के 12 बजे तक खुलने पर लोगों ने जरूरी सामानों की खरीददारी की। दोपहर 12 बजे बाद पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बरतनी शुरू कर दी जिसके बाद शहर की सडकों पर फिर सन्नाटा पसर गया। लोग अपने-अपने घरों में जाकर कैद हो गए।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलेभर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की चीजों को छोडकर अन्य दुकानें व प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं। लोगों को खाने पीने की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा किराना, दूध, सब्जी, फल की दुकानों को सुबह साढे 6 बजे से साढे 9 बजे खोलने की छूट दी गयी है। इस दौरान लोग मुंह पर मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंस का पालन कर दुकानों पर खरीददारी कर सकते हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के 18 केस सामने आए थे जो उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और जनपद में अब कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं रह गया है, हालांकि कुछ प्रवासी मजदूरों को कैराना रोड स्थित राॅयल पब्लिक स्कूल व झिंझाना रोड स्थित एमएस फार्म में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जिले में कोरोना संक्रमण का केस न होने के बाद शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सोमवार से लाॅक डाउन में थोडी छूट प्रदान की। देर रात तक डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक चली जिसके बाद डीएम ने खरीददारी का समय भी बढाकर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया। जिले के हाॅट स्पाॅटों तिमरशाह नानूपुरा, झिंझाना का मौहल्ला तलाही, शाहघासी दरवाजा, गाडीवाला चैराहा व कैराना के मौहल्ला शेखबद्धा, कायस्थवाडा को अभी अस्थायी रूप से सील रखा गया है। इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इन क्षेत्रों में बैंक और राशन की दुकानों को भी बंद रखा गया है। प्रभावित क्षेत्रों में केवल आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी ही जारी रहेगी। दूसरी ओर सोमवार की सुबह जैसे ही बाजार खुले, लोगों की भारी भीड उमड पडी। शहर के धीमानपुरा, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, सुभाष चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार आदि मंे अचानक उमडी भीड कोे देखकर पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने कई स्थानों पर घूमकर जमा हुए लोगों को लाठियां फटकारकर वहां से हटाया तथा सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाकर ही बाजारों में जाने की कडी हिदायत दी। किराना, सब्जी व फल विक्रेताओं के यहां लोगों की भीड नजर आयी। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा भी गाडियों में समय-समय पर गश्त लगाते रहे। वहीं आवश्यक वस्तुओं सहित कई अन्य दुकानों के भी दोपहर 12 बजे तक खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। गली मौहल्लों में भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 12 बजे तक खुली। दोपहर बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी जिसके बाद शहर की सडकों पर एक बार फिर सन्नाटा पसर गया और लोग अपने-अपने घरों में जाकर कैद हो गए।