डाक विभाग आज महालॉगिन डे, तैयारी पूरी घर घर जाकर किया जायेगा बैंक खाते से भुगतान
मेरठ। लॉक डाउन के दौरान बैक तक नहीं जा पाने और बैंकों में भीड को देखते हुए लोगों को उनके घर पर ही आधार इनेबिलड पेमेंट सिस्टम ते तहत आज पूरे उत्तर प्रदेश में 76 डाक मंडलो में एक साथ महालॉगिन डे मनाया जाएगा। मेरठ मंडल के 317 शाखाडाकघरों के 317 शाखाडाकपालों, 79 उप डाकपालों-पोस्टमैनों के द्वारा घर-घर जाकर बैक खाता धारकों को उनके बैंक खाते से राशि निकालकर का भुगतान किया जाएगा।
महालॉगिन डे के अवसर पर लिये मंडल को 20,000 आधार इनेबिलड पेमेंट सिस्टम के तहत लेन देन एक दिन में चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ ने लक्ष्य आवंटित किया है। मजदूर, किसान, व्यापारी का किसी भी बैंक में खाता है और वह उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा भेजी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान लेना चाहता है और वह व्यक्ति बैक जाने के बजाए नजदीकी उपडाकघर, शाखा डाकघर को फोन करके अथवा अपने घर, गांव के नजदीकी शाखा डाकपाल से अवकाश के दिन भी समपर्क करके ले सकते है।
रविवार को प्रवर अधीक्षक डाक मेरठ-मुजफ्फरनगर वीर सिंह ने कैंट डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर जेएल शर्मा, सिटी डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर हरीश गोम्बर, डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए। तैयारियों की समीक्षा की। अभी तक पश्चिमी यूपी अव्वल है।
महालॉगिन डे को लेकर निर्देश जारी किए
महालॉगिन डे को लेकर निर्देश जारी कर दिए। सफाई व सोशल डिसटेनस बनाये रखने, कैश की उपलब्धता को लेकर बैठक की। हाथ धोने के लिए साबुन-पानी, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था को कहा। बैंक जाने के बजाए दस हजार रुपये तक का भुगतान नजदीकी डाकघर से ले सकते है।
वीर सिंह, प्रवर अधीक्षक डाक मेरठ-मुजफ्फरनगर