दो दिन के बाद बाजारों में भीड दिखी कम
किराना व सब्जी की दुकानों पर रही भीड
शामली। लाॅक डाउन में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिली छूट के दौरान दो दिन तक बाजारों में उमड रही भारी भीड बुधवार को काफी कम नजर आयी। हालांकि लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीददारी जरूर की लेकिन उनकी संख्या कम रही। किराना व सब्जियों की दुकानों पर लोग दिखाई दिए वहीं कई अन्य दुकानदार ग्राहकों के न आने से पूरी तरह खाली बैठे रहे। लाॅक डाउन में छूट न मिलने के बावजूद भी कुछ दुकानदारों ने शटर आधा गिरकर अपनी दुकानें खोली।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक की छूट प्रदान की गयी है, इनमें किराना, सब्जी, फल, दूध, इलैक्ट्रोनिक्स, इलैक्ट्रिकल, हार्डवेयर, जनरल स्टोर, पंखे, इन्वर्टर, कूलर, फ्रिज, एसी आदि की बिक्री एवं रिपेयरिंग, ट्रक, ट्रैक्टर, कृषि संयंत्र व अन्य वाहनों की अधिकृत वर्कशाप रिपेयरिंग की दुकानें शामिल हैं। बुधवार को भी बाजार खुलने पर लोगों ने खरीददारी की हालांकि दो दिन तक बाजारों में उमडी भीड बुधवार को बेहद कम नजर आयी। लोगों ने किराना व सब्जियों की खरीददारी की जबकि अन्य दुकानों के संचालक ग्राहकों के न आने से खाली बैठै रहे। वहीं लाॅक डाउन में छूट न मिलने वाली दुकानों के संचालक भी अपनी दुकानों का आधा शटर गिराकर सामानों की बिक्री करते रहे। पुलिस के आने के बाद वे दुकान बंद कर यहां वहां खिसक जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद फिर से दुकान का आधा शटर खोलकर सामानों की बिक्री शुरू कर देते हैं। पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि उनकी दुकान खुली मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क लगाए भी बाजारों में पहुंचे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने फटकार लगायी। वहीं शराब की दुकानों पर भी बुधवार को शराब प्रेमी भी कम ही नजर आए। इक्का दुक्का लोग ही शराब खरीदने पहुंचे

