गंगोह ।पुलिस आई दुकान बन्द पुलिस गई दुकान खुली

गंगोह ।पुलिस आई दुकान बन्द पुलिस गई दुकान खुली
गंगोह- लाॅकडाउन- 4 के चलते नगर के बाजार बंद का आदेश है, लेकिन दुकानदार पुलिस के साथ चोर पुलिस का खेल खेल रहे है। सायरन बजाती पुलिस जब बाजारों की ओर निकलती है तो शटर बंद होने शुरू हो जाते है और पुलिस के जाते ही फिर खुल जाते है।
लाॅकडाउन में दुकानदार व व्यापारी सुबह से ही दुकान खोलकर बैठता है दिन निकलने के साथ ही शुरू होता है चोर पुलिस जैसा खेल! सायरन बजाती पुलिस जब बाजारों की ओर निकलती है तो शटर बंद होने शुरू हो जाते है यहां तक भी देखने को मिला है कि ग्राहक दुकानदार अदंर और नौकर द्वारा बाहर ताला लगा दिया जाता है। पुलिस के आगे निकलते ही फिर धड़ल्ले से शटर खुलने लग जाते है। पूरे दिन यही खेल पुलिस व दुकानदारों के बीच चलता है। पुलिस कई बार दुकानदारों को समझा भी चुकी है लेकिन वह फिर भी वह बाज नही आ रहे है