गंगोह- उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से कोविड-19 महामारी में कमर्शियल व औद्योगिक श्रेणी के विद्युत बिलों में छूट दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश गर्ग ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लगातार लॉकडाउन चल रहा है। इस कारण दुकानें, होटल, वैंकट हाल के अलावा संपूर्ण व्यापार बंद पड़ा है जिससे व्यापारी की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। इन विपरीत परिस्थितियों में पूरे प्रदेश का व्यापारी आर्थिक सहायता के लिए सरकार की ओर देख रहा है। बंदी के इस हालात में दुकानों, कारखानों होटल आदि का बिजली बिल वसूला जाना अनुचित होगा। उन्होने लॉकडाउन अवधि में बिजली बिलों पर विचार किया जाए।
गंगोह- उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से कोविड-19 महामारी में कमर्शियल व औद्योगिक श्रेणी के विद्युत बिलों में छूट दिए जाने की मांग की है।