इन्नरव्हील क्लब ने जरूरतमंद का कराया आप्रेशन

इन्नरव्हील क्लब ने जरूरतमंद का कराया आप्रेशन
पानीपत, 5 मई (विनोद पांचाल) : इन्नरव्हील कल्ब मिड टाऊन ने निर्धन व्यक्ति राजकुमार का आप्रेशन करवाया जिसमें 65 हजार रूपये खर्च हुए। इन्नरव्हील कल्ब की चार्टर प्रैसीडैन्ट कंचन सागर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक गुरुद्वारे में सेवा करते कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। पानीपत का कोई भी डाक्टर कोरोना के चलते सर्जरी नहीं करना चाहते थे और उसके पास सर्जरी करवाने के लिए धन भी नहीं था। किसी सज्जन व्यक्ति ने उसे इन्नरव्हील कल्ब की प्रधान अनीता बत्तरा का फोन नंबर दिया जिनके अथक प्रयासों से यह सर्जरी सम्भव हो पाई। कल्ब की प्रधान अनीता बत्तरा एवं सचिव सीमा बब्बर ने संयुक्त रूप से बताया कि राजकुमार को दो बोतल रक्त की भी आवश्यकता पड़ी हैं।


इन्नरव्हील क्लब के सहयोग से राजकुमार के पैर की सर्जरी करते डाक्टर।