जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च

बागपत ।जिलाधिकारी शकुंतला गौतम  व पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र  यादव ने    अधीनस्थ अधिकारियों के साथ खेकड़ा ,बसी  , निवाड़ा ,रटौल व डूंडाहेड़ा चेकपोस्ट , धोली प्याऊ चेकपोस्ट  आदि स्थलों का निरीक्षण कर  लॉक  डाउन का जायजा लिया। उन्होंने खेकड़ा में फ्लैग मार्च भी निकाला उन्होंने सभी से लोकडाउन का पालन करनेको   कहा