कांधला ।भट्टे पर मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल, किया गया रैफर
भट्टे पर मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल, किया गया रैफर 

कांधला। थाना क्षेत्र के गांव किवाना भटटे पर कार्य करने के लिये गए परिवार की साथ कुछ लोगों ने रंजिशन मारपीट करते हुए महिला सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिये शामली रेफर किया। पीड़ित ने आरोपी लोगों के विरू( तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। 

गंव गढगोसाई निवासी सलेकचंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके परिवार किवाना मोड के निकट एक ईट के भटटे पर कार्य करते है। आरोप है कि बीते शनिवार की शाम को भटटे पर कार्य करने वाले राजीव, रोहताश सहित अन्य लोगों ने रंजिश के चलते सलकेचंद के परिवार की साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब पीड़ित परिवार ने दबंगों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी लोगों ने लाठी डन्डों से परिवार पर हमला करते हुए बुरी तरह से मारपीट की। पीड़ित परिवार के द्वारा शोर शराबा किया गया अन्य लोग मदद के लिये मौके पर पंहुचे आरोपी लोग मौके से फरार हो गए। मारपीट के दौरान सलेकचंद, बेटा जोनी व बहु अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जाकर अपना उपचार कराया। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित सलेक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।