कोविड 19 के प्रति जागरूक कर मास्क व सैनाटाइजर बाटे

कोविड 19 के प्रति जागरूक कर मास्क व सैनाटाइजर बाटे


कांधला।
कोरोना की रोकथाम एवम जागरूकता में जुटे NSS के विद्यार्थी कोविड-19 जैसी महामारी की ग्रामीण क्षेत्रों एवम शहरी जनता को बचाव और जानकारी देने का प्रयास विभिन्न कार्यक्रमो द्वारा कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य नॉट मी बट यू  अर्थात दूसरों की सेवा करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण गर्ग के निर्देशानुसार एवम सहयोग हेतु डॉ विनोद गर्ग, कस्बा कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा के डॉ पंकज कुमार (एनएसएस वालिंटियर ) ने अपने क्षेत्रीय कोतवाली कांधला में कोविड 19 में कार्यरत पुलिस कर्मियों को हैंड सैनीटाई जर ओर हैंड वास  वितरित किया गया। थाना क्षेत्र के गांव डंगरोल पुलिस चौकी पर पुलिस चोकी कर्मियो  से सैनिटाइजर वितरित किया गया।