कुछ मोहल्लों में घरों के बाहर बैठे रहते है कुछ लोग

गंगोह- खुद द्वारा कि गई बंदी बाहरी लोगों की आने-जाने पर पांबदी और अपनी मौज-मस्ती का जरिया बन गई है। पुलिस की नजर में कुछ मोहल्लों के लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग को बंद कर जहां बाहरी लोगों पर पांबदी लगई है वही पुलिस कर्मी भी उन्ही मोहल्लों को नजर अनदाजी करते है जिसका फायदा मोहल्लें वासियों को मिल जाता है और अपने आप घरों के बाहर बैठे रहते है।
करोना प्रकोप के बाद भी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही ज्यादा बढ़ जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने स्वयं ही बेरिकेटिंग कर सडक को बंद कर आवागमन रोक दिया था। मुख्य स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी है तो लिक मार्गों पर लोगों द्वारा लगाई बेरिकेटिंग से मार्ग अवरूद्ध है। लेकिन रास्ता बंद होने के कारण पुलिस कर्मी व कोई अधिकारी वहां नही जाता है। लेकिन जहां सरकार घर में रहने को जोर दे रही है वही कुछ लोग अपने मोहल्लें के लोग रास्ते बंद होने के कारण घरों के बाहर हजंुम के रूप में देखे जा सकते है लाॅक डाउन का माखौल बन कर रह गया है।