लाॅक डाउन में रोजगार बंद हो जाने से कई मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खडी हो गयी है।
पैसे हो गए हैं खत्म, क्या करें 

शामली। लाॅक डाउन में रोजगार बंद हो जाने से कई मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खडी हो गयी है। ऐसे परिवारों का कहना है कि उनके पास जो जमापूंजी थी, वह खर्च हो चुकी है और अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खडा होने लगा है, ऊपर से राशन के सामानों के दाम भी दोगुने-तिगुने हो गए हैं ऐसे में वे क्या करें। प्रशासन भी मुनाफाखोर दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आटा, दाल, चावल, तेल आदि के दाम आसमपान छू रहे हैं, ऐसे समय में तो कोई उधार देने को भी तैयार नहीं है। उनका कारोबार लाॅक डाउन के कारण बंद पडा है जिसका असर परिवार पर पड रहा है। वे लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना रूपी संकट से देश को मुक्ति मिले और वे अपना कारोबार फिर से शुरू कर सकें ताकि परिवार का पालन पोषण ठीक प्रकार हो सके।