गंगोह- जहां कुछ लोग बाजार खोलने के लिए प्रशासन पर कुछ दिन से दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है, वही भाकियू की ब्लाक इकाई व पालिका सभासद ने कोतवाली प्रभारी से मांग की है कि लॉकडाउन के कारण बंद की गई दुकानों को खुलवाने में वह जल्दबाजी न करे इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
ब्लाक अध्यक्ष बृजपाल सैनी व नगर अध्यक्ष मेहरबान कुरैशी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की दिन-रात की मेहनत के कारण कोरोना यहां अपना विस्तार नहीं कर सका है। पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि कुछ लोग प्रशासन पर दुकानें खोलने का दबाव बना रहे हें लेकिन उनका सुझाव है कि इसमें अभी जल्दबाजी न की जाए। अगर जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया गया तो बाजार में भीड़ बढ़ जाएगी तथा उसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। पुलिस प्रशासन कानून का मखौल उडाने वालों पर सख्त कार्रवाई करे। भाकियू ने मांग की है कि बैंकों पर भी शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराया जाए। वार्ड 12 की सभासद फरहा कद्दूसी ने भी प्रशासन से अपील कर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न करने की अपील की है। गौरतलब है कि कुछ लोग बाजार खोलने के लिए प्रशासन पर कुछ दिन से दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
लॉकडाउन में दुकानों को खुलवाने में जल्द बाजी न करने की मांग