महिला कोरोना योद्धाओ को
आल इण्डिया वूमेन कांफ्रेस ने सम्मानित किया
गंगोह- आल इण्डिया वूमेन कांफ्रेस ने महिला कोरोना योद्धाओं आंगनवाड़ी कार्यकत्री संध्या गोस्वामी व सोरन रानी, एवम् स्वच्छतता विभाग में कार्यरत उर्मिला देवी, कमलेश कुमारी, पुन्ना देवी के अलावा जय पाल व आनंद कुमार पर पुश्पवर्शा कर उपहार भेंट किये। मोहल्ला बाबुराय में सोषल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए स्वागत करने वालों में संस्थाध्यक्ष वीणा गुप्ता, नीलम गोयल, विपला गुप्ता, सुषमा रानी, मनीषा मित्तल, वीना कपिल, पूनम गोयल, मालती गुप्ता, सोनम मित्तल, रश्मि गुप्ता, निशा गोयल आदि रही।
---------------------------