मेरठ ।गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए

गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए
मेरठ। लॉक डाउन-3 में मंगलवार को जन कल्याण स्लम सुधार समिति की अध्यक्ष रीना पटेल ने शहर में विभिन्न इलाकों में गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए। लोगों को मैक्रोनी तैयार कराकर वितरित कराई। दूसरी ओर, युवा कांग्रेस की टीम ने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा भाटी के आवास पर सामुदायिक रसोई में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कराए। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष युगांश राणा, गौरव भाटी, युगांश राणा, आमिर रजा, अर्चित गुप्ता, सौरभ गर्ग, मेजर अश्वनी मलिक, ताबिश खान मौजूद रहे।