मेरठ :उद्यमी बोले सीधे लाभ मिले, छोटे व्यापारियों का दस लाख तक कर्ज माफ हो

उद्यमी बोले सीधे लाभ मिले, छोटे व्यापारियों का दस लाख तक कर्ज माफ हो
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण लॉक डाउन में भारत निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की तो उद्यमियों ने इसकी सराहना की। उद्यमियों ने कहा कि केंद्र सरकार विशेष पैकेज से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को सीधे लाभ दें। इसमें कोई बिचौलिया न रहे। तभी विशेष पैकेज से एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। आईआईए, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दिल्ली रोड, वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स बॉबे बाजार, संयुक्त व्यापार संघ समेत तमाम व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से एमएसएमई सेक्टर को मदद की जरूरत महसूस  की जा रही थी। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से मांग की गई कि कोरोना संक्रमण संकट काल में छोटे व्यापारियों की सरकार पूर्ण कर्ज माफी करें। छोटे व्यापारियों का दस लाख तक का कर्ज माफ किया जाए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमियों के दर्द को समझा। राहत पैकेज से निश्चित तौर पर उद्यमियों को मदद मिलेगी। उद्योग जगत लॉक डाउन से बुरे संकट के दौर से गुजर रहा है। अब देश में निर्मित वस्तुओं की मांग-बिक्री और उत्पादन से यहां की करेंसी देश में ही रहेगी।
राजकुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती


प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इससे देश के कुटीर, लघु, मंझोले, उद्योग  संजीवनी प्रदान करेगा। देश को आत्मनिर्भरता के हाथ पेड़ साबित होगा। लोकल मार्केट को नई जान देगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बनेगा।
विनीत अग्रवाल शारदा, वरिष्ठ भाजपा नेता


केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज से देश में लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों की स्थिति में सुधार होगा। आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेंगे। दूसरे देशों के प्रॉडक्ट और रॉ मैटीरियल से निर्भरता हटेगी। देश का पैसा देश में रहेगा। कारीगर और कामगारों को काम मिलेगा। 
मनीष प्रताप, उद्यमी


प्रधानमंत्री ने किसान, छोटे व्यापारी एवं लैंड, लेवर, मज़दूर का सब का ध्यान रख कर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री को सबकी फिक्र है। विशेष पैकेज भारत तरक्की एवं विकास यात्रा को एक नई गति प्रदान करेगा। 
कमल ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ


प्रधानमंत्री ने उद्यमियों, व्यापारियों की परेशानी को समझा और विशेष पैकेज की घोषणा की। कदम स्वागत योग्य है। हमें में कोरोना से लड़ते हुए मास्क पहनकर के और सोशल  डिस्टेंसेस का पालन करते हुए अपने व्यापार को करना है क्योंकि यह कोरोना वायरस लंबे समय तक जीवन में रहेगा।
मनोज अग्रवाल, दवा व्यापारी


प्रधानमंत्री ने देश के एमएसएमई सेक्टर को विशेष पैकेज देकर संकट के दौर से उबारने की कोशिश की। देश में अब लघु, सूक्ष्म और मध्यम  उद्योगों को नई दिशा मिलेगा। देश में बनने वाले उत्पादों की बिक्री और मांग बढ़ेगी। इससे देश आर्थिक रूप से समृद्धि और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा।
गणेश अग्रवाल, व्यापारी


कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में लॉक डाउन ने देश के व्यापार-उद्योग जगत को प्रभावित किया। ऐसे में एमएसएमई सेक्टर के लोगों की नजरें सरकार की ओर थी। प्रधानमंत्री ने राहत पैकेज की घोषणा कर बड़ा कदम उठाया। इससे व्यापारी और उद्यमियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
रवि सहदेव, व्यापारी


प्रधानमंत्री ने जो विशेष पैकेज दिया है। इसका सीधे लाभ व्यापारियों को मिले। छोटे व्यापारियों की सरकार कोरोना संक्रमण काल में दस लाख तक का कर्ज माफ कर दें। साथ ही उद्यमियों और व्यापारियों को विशेष पैकेज से मदद देकर सहायता करें।
पंडित आशु शर्मा, अध्यक्ष पश्चिमी यूपी संयुक्त व्यापार मंडल