पानीपत :आईबी कालेज ने की क्विज प्रतियोगिता आयोजित

आईबी कालेज ने की क्विज प्रतियोगिता आयोजित
पानीपत, 12 मई (मोहन लाल) : आई.बी. महाविद्यलय की लाइब्रेरी द्वारा एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि इस क्विज में  देश से विभिन्न राज्यों के लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व राजस्थान शामिल थे। इनमें से 370  प्रतिभागियों ने 80 प्रतिशत तथा इससे ज्यादा अंक प्राप्त किये। प्राचार्य ने ऑनलाइन क्विज के सफ लता पूर्वक संचालन का श्रेय कॉलेज के लाइब्रेरियन डा. प्रवीण कुमार को दिया। उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए हमें सरकार द्वारा निर्धारित लाकड़ाउन के दौरान घर पर रहे, सुरक्षित रहे का पालन करें।