पानीपत :एनएफएल की ब्रिकी में 71 प्रतिशत वृद्वि

एनएफएल की ब्रिकी में 71 प्रतिशत वृद्वि
पानीपत, 12 मई (विनोद पांचाल) : एनएफ एल ने पिछले साल की अवधि की तुलना में अप्रैल के महीने में उर्वरकों की बिक्री में 71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करके वित्तीय वर्ष 2020-21 की जोरदार शुरुआत की है। कंपनी ने अप्रैल 2020 में 3.62 लाख मी.टन उर्वरक की बिक्री दर्ज की है जबकि अप्रैल 2019 में कुल बिक्री 2.12 लाख मी.टन की थी। देश में अप्रैल के दौरान कोविड.19 लाकडाउन के कड़े प्रतिबन्धों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की गई। इन कठिन परिस्थितियों में एनएफ एल की मार्केटिंग टीम ने इस नाजुक घड़ी के दौरान किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एनएफ एल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक मनोज मिश्रा ने अप्रैल 2020 के महीने में बिक्री में अब तक की सर्वोच्च वृद्धि के लिये मार्केटिंग टीम के प्रयासों की सराहना की है।