प्रवासी मज़दूरों के लिए दी हाइजीन किट
प्रवासी मजदूरों के लिए दी हाइजीन किट 

शामली। डीएम जसजीत कौर ने क्वारंटाइन में रखे गए प्रवासी मजदूरों के लिए नोडल अधिकारी मणि अरोडा को हाईजीन किट व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी ताकि मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर ने बुधवार को क्वारंटाइन में रखे गए प्रवासी मजदूरों के लिए नोडल अधिकारी मणि अरोडा को प्रतिदिन प्रयोग होने वाली हाईजिन किट व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी। किट में महिलाओं व पुरुषों के लिए नहाने वाला साबुन, कपड़ा धोने वाला साबुन, शैंपू, कंघा, टूथपेस्ट, ब्रश, बालों का तेल, हैंड सैनिटाइजर, हैंड वास, मास्क, आदि शामिल है ताकि क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों का भी ख्याल रखा बच्चों के खाने के लिए टॉफी, बिस्कुट कई प्रकार की चॉकलेट, बिस्केट, चिप्स, माजा जूस, आदि सामग्री भी दी गई। डीएम ने नोडल अधिकारी को किट व आवश्यक सामान प्रवासी मजदूरों को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।