पुलिस के कडे तेवर, कई जगह चला चेकिंग अभियान
लाॅक डाउन में बिना कारण घूम रहे बाइक सवारों पर कार्रवाई 
शामली। लाॅक डाउन में बिना कारण सडकों पर घूम रहे वाहन चालकों व पैदल चलने वालों पर पुलिस का कडा रुख जारी है। रविवार को भी शहर के कई स्थानों पर पुलिस ने बिना कारण सडकों पर घूम रहे कई बाइक सवारों को पकडकर उन्हें लठियाते हुए दौडा दिया वहीं कई के चालान काटे। पुलिस ने पैदल सडकों पर घूम रहे कई लोगों को भी लाठियां फटकारते हुए दौडा दिया। वहीं सुबह के समय बाजारों में वाहन लेकर घूम रहे वाहन चालकों पर भी पुलिस का डंडा चला।
जानकारी के अनुसार जनपदवासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लाॅक डाउन लागू किया गया है। पुलिस बार-बार लोगों से घर से बाहर न निकलने की भी अपील कर रही है लेकिन लोगों पर इन अपीलों का कोई असर नहीं हो रहा है और वे बेधडक बाइकों व पैदल ही सडकों पर घूमने निकल जाते हैं, वहीं कई मौहल्लों में भी लोग लाॅक डाउन का पालन करने को तैयार नहीं है और एकत्र होकर आपस में बातचीत करते रहते हैं। लोगों को सुधरता न देखकर आखिरकार पुलिस को सख्त होना पडा। शनिवार को भी पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बाइक सवारों को पकडकर उन्हें मजा चखाया वहीं मोटा जुर्माना भी वसूला। पुलिस का अभियान रविवार को भी जारी रहा। शहर के कई हिस्सों में पुलिस ने बिना कारण बाहर घूम रहे बाइक सवारों को पकडकर उनके खिलाफ ताबडतोड कार्रवाई की, शहर के गुरुद्वारा तिराहा, धीमानपुरा, सुभाष चैंक, हनुमान रोड, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए धडाधड कार्रवाई की वहीं पैदल घूमने वालों पर भी जमकर डंडा बरसाकर उन्हें दौडा दिया। वहीं सुबह के समय बाजारों में वाहन ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी बंेधडक घूम रहे कई वाहन चालकों पर भी पुलिस का चाबुक चला। पुलिस ने पूरे दिन शहर में घूमकर गली मौहल्लों में भी अभियान चलाकर बिना कारण घर के बाहर बैठे लोगों को फटकार लगायी। पुलिस को देखकर लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस का कहना था कि प्रतिदिन सैंकडों लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, बाइकें सीज की जा रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एसपी के कडे निर्देश हैं कि लाॅक डाउन का पालन सख्ती से कराया जाए लेकिन सख्ती करने के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।