सभासद पंकज गुप्ता ने मुख्यमंत्री राहतकोष में व प्रभु जी की रसोई में 11 -11 हजार रुपये दिए

शामली । नगर पालिका परिषद की बोर्ड आपातकाल मीटिंग हुई बोर्ड मीटिंग में  सांसद प्रदीप चौधरी  विथायक तेजेन्द्र निर्वाल  व अध्यक्ष अंजना बंसल व पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर बंसल को 11000 हजार रुपये प्रभु जी की रसोई मैं व 11000 हजार रुपये मुख्यमंत्री फण्ड में में अपने खाते से दिए बोर्ड मीटिंग के बाद सांसद व विधायक ने सभासद पंकज गुप्ता के आवास पर व्यापारियों की समस्या को सुना व जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया