सरकार पर शराब ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप
पानीपत, 7 मई (विनोद पांचाल) : भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार आम आदमी पर करों का बोझ डाल रही है। हाल ही में सरकार ने सब्जियों पर मार्केट फ ीस लगाने, पैट्रोल-डीजल पर वैट की दरों व बसों के किराये में बढ़ौतरी करके आमजन की कमर तोडक़र रख दी है। इनेलो पानीपत ग्रामीण के प्रधान कुलदीप राठी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन सरकार बड़े-बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब व आम आदमी को मार रही है। उन्होने कहा कि लाकडाउन के कारण शराब के ठेके बंद रहे जबकि शराब की बिक्री लुके छिपे खूब होती रही। 11 अप्रैल से सरकार ने शराब की फैक्ट्रिरियों को शराब बनाने के आदेश जारी कर दिए थे। अब सरकार ने ठेकेदारों के अनुरोध पर इस वर्ष के लिए नई आबकारी नीति की घोषणा की है। इस वर्ष का ठेका 6 मई 2020 से शुरू होकर 19 मई 2021 तक रहेगा यानी एक वर्ष से चौदह दिन अतिरिक्त समय के लिए चलेगा। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार कि आबकारी नीति सरकार ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई है। इससे सरकार के राजस्व को भारी नुकसान होगा
सरकार पर शराब ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप