सीसीयू की आॅनलाईन प्रतियोगिता में महाविधालय की छात्राओं ने बाजी मारी
कांधला। चैधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न आॅनलाइन प्रतियोगिता में कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने बाजी मार कर जनपद का नाम रोशन किया है। छात्राओं की सफलता के बाद काॅलेज प्राचार्या ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने विगत दिनों चैधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित आॅनलाइन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। काॅलेज प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमति प्रमोद कुमारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में विभिन्न जनपदों की 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें से नगर के काॅलेज की छात्रा काजल जैन ने प्रथम तथा रबिहा मिर्जा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मैं एक कोरोना योद्धाॅ हूॅ प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा मिस्बा मिर्जा ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। छात्राओं की इस सफलता पर प्राचार्य डा प्रमोद कुमारी ने छात्रों के साथ - साथ एन एन एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अंशु को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीसीयूकी ऑनलाइन प्रतियोगिता में महाविधालय की छात्राओं ने बाजी मारी